भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान के एक विमान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, जिसे हवा में ही मार गिराया गया. इस कार्रवाई के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने कहा कि भारत की एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने जो कदम उठाया था भारत ने उसका कड़ा जवाब दिया और उनके लड़ाकू विमान को मार गिराया. उन्होंने कहा कि हवा में मार गिराए गए पाकिस्तानी विमान का मलबा उसी की सीमा में गिरा है. भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के विमान को मारने की पुष्टि की थी. लेकिन पाकिस्तान अब तक इस बात को नकार रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के बाद अब पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आ गया है.
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 के मलबे की तस्वीर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से सामने आ गई है. बुधवार को इसी विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था. तस्वीर में पाकिस्तान के 7 उत्तरी लाइट इन्फैंट्री के कमांडिंग ऑफिसर भी नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि यह उसी विमान का मलबा है जिसे भारत ने मार गिराया था. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान अपने ही घायल पायलट को समझ बैठा IAF का जवान, अब दुनिया हंस रही है
Sources: Picture of portion of downed Pakistani Air Force jet, wreckage was in Pakistan Occupied Kashmir. Also seen in pic, Commanding Officer of Pakistan’s 7 Northern Light Infantry pic.twitter.com/sCbzmtqjgB
— ANI (@ANI) February 28, 2019
गौरतलब है कि बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये कहा कि इस कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है और भारतीय वायु सेना का एक पायलट लापता है. जिसके बाद पाकिस्तान ने 2 भारतीय पायलटों के अपने कब्जे में होने की बात कही थी. हालांकि पाक का यह दावा भी उस की तरह खोखला निकला. बाद में खुद पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट के कब्जे में होने की बात की.
एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.