PAK पर भड़के बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, कहा- पाकिस्तान के बदले इन्हें अपना नाम आतंकिस्तान कर लेना चाहिए
शाहनवाज हुसैन (Photo Credit-IANS)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ( Shahnawaz Hussain) देहरादून के रायपुर स्थित स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने पाकिस्तान की हरकतों को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान का पेशा ही आतंकवाद है. विश्वभर में पाकिस्तान को एक आतंकी देश के रूप में देखा जा रहा है. इसके बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधर रहा है. ऐसे में उसे चाहिए कि वह अपना नाम पाकिस्तान से बदलकर आतंकिस्तान कर लेना चाहिए.

शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत में आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार (Pakistan government)दोनों  देशों के संबंधो के सुधार को लेकर भारत से बातचीत करना चाहती है, लेकिन दोनों देशों के बीच तब तक बात नहीं हो सकती है जब तक वह आतंकवाद से तौबा नहीं कर लेता है. वहीं उन्होंने करतारपुर साहिब गलियारे के बारे में कहा कि करतारपुर साहिब का मामला अलग रास्ता है. कई गेट खुले हैं. एक दरवाजा और खोला है, यह अच्छी बात है, लेकिन आतंकवादियों के आने का रास्ता बंद करना होगा, तभी दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती हैं. यह भी पढ़े: नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: भारत के विरोध के बावजूद POK में कर रहा है ये कार्रवाई, गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग परेशान

वहीं शाहनवाज हुसैन ने मीडिया के बातचीत के दौरान नवजोत सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि जो खालिस्तानी आतंकी हैं और जिनसे पाकिस्तान मिला हुआ है, उसके साथ फोटो खिंचवाकर सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) क्या संदेश देना चाहते हैं. शाहनवाज हुसैन ने अपने बयान के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनावों के बारे में कहा कि इन दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतेगी साथ ही राजस्थान में भी बीजेपी फिर से परचम लहराएगी.