पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया, पुलवामा आतंकी हमले पर होगी चर्चा
पाकिस्तान उच्चायुक्त सोहेल महमूद (Photo Credit-Twitter)

पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. इसी बीच पाकिस्तान ने भारत में स्थित अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद (Sohail Mahmood) को अपने देश में बुलाया है, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उच्चायुक्त को परामर्श के लिए बुलाया गया है और वह सोमवार सुबह दिल्ली छोड़ पाकिस्तान के लिए निकल गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने उच्चायुक्त अजय बिसरिया को भी परामर्श के लिए भारत बुलाया था. अब भारत की राह पर चलते हुए पाकिस्तान ने भी अपने उच्चायुक्त को परामर्श के लिए अपने देश वापस बुलाया है.

इससे पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त तलब किया था और सख्त आपत्तिपत्र (डिमॉर्शे) जारी किया था. सूत्रों के मुताबिक विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद के खिलाफ तत्काल एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद कमल हासन का विवादित बयान, कहा- कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करवा रही है सरकार

गौरतलब है कि सोमवार को दोनों देश कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के मामले में भी आमने-सामने होंगे. पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को सुनाई मौत की सजा को लेकर आज पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में सुनवाई होगी. पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने 47 साल के जाधव को अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव भारतीय जासूस हैं.