Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सरकार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की होगी दूसरी अहम बैठ
(Photo Credits ANI)

Pahalgam Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है. आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तेज़ कार्रवाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल (30 अप्रैल) को दिल्ली में सुबह 11 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की दूसरी उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है. सुरक्षा से जुड़े जानकारों की माने तो पहलगाम हमले को लेकर  CCS की यह बैठक बड़ी अहम होगी

बैठक में गृहमंत्री  शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ होगे शामिल

इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहने की उम्मदी जताई जा रही है.  बैठक में हालिया हमले, नियंत्रण रेखा पर हालात और सुरक्षा बलों की रणनीति पर चर्चा होगी.  यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकरोधी अभियान जारी, सेना और CRPF एनकाउंटर में जुटी; कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

CCS की पहली बैठक 23 अप्रैल को हुई

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दूसरे दिन सऊदी से लौटने के बाद 23 अप्रैल को शाम को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई थी. बैठक में प्रधानमंत्री ,केंद्रीय रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय विदेश मंत्री शामिल  हुए.

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, भारतीय सेना का सख्त जवाब

पहलगाम हमले के बाद 28-29 अप्रैल की रात पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने संयमित लेकिन प्रभावी जवाब दिया। इससे पहले भी 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई थी.

तनाव के  भारत-फ्रांस के बीच हुई बड़ी रक्षा डील

इस बीच सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच राफेल मरीन लड़ाकू विमानों का बड़ा सौदा हुआ है। यह सरकार-से-सरकार के बीच हुई डील के तहत फ्रांस भारतीय नौसेना को 26 राफेल मरीन फाइटर जेट की आपूर्ति करेगा. इस सौदे को आतंकवाद और सीमाई सुरक्षा को लेकर भारत की सख्त नीति के तहत देखा जा रहा है.

पहलगाम हमले में 26 लोगों की गई है जान

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित है, आम जनता से लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों तक, हर कोई इस कायराना आतंकी हरकत की कड़ी निंदा कर रहा है.