Opposition PM Face: ममता बनर्जी होंगी विपक्ष की प्रधानमंत्री उम्मीदवार? TMC सांसद ने कहा कांग्रेस तो रेस में ही नहीं
Opposition | Photo: PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी पार्टियों ने एकजुट हो कर कुल 26 दलों की एक गठबंधन बनाया है. अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर विपक्ष ने कमर कस ली है. विपक्ष के गठबंधन का नया नामकरण भी हो गया है. इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA' विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम है. विपक्ष एक्शन में जरूर दिख रहा है लेकिन पीएम मोदी के सामने इस गठबंधन का फेस कौन होगा? विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा इसका कोई जवाब नहीं मिला है. Opposition Meeting: मिशन 2024 के लिए अब मुंबई में होगी विपक्ष की अगली बैठक.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने साफ किया है कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. खड़गे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री का फेस नहीं है. खड़गे के इस बयान के बाद टीएमसी नेता शताब्दी रॉय ने कहा कि तब तो हम चाहेंगे कि विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी प्रधानमंत्री का चेहरा बनें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो इस रेस में भी नहीं है.

विपक्ष का फेस होंगी बंगाल की सीएम?

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही मीटिंग के दूसरे दिन कहा कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कहा, मैंने पहले ही साफ कर दिया है कि हम यह पीएम पद या सत्ता के लिए नहीं कर रहे हैं. इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है. यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है.

UPA हुआ INDIA

विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गुट का नाम INDIA होगा. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यह विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था. अब यह तमाम विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे. INDIA की फुल फॉर्म 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस' है. इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, डीएमके सहित 26 दल हैं.