नवी मुंबई: उरण स्थित ONGC के प्‍लांट में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत दो घायल
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नवी मुंबई (Navi Mumbai) के उरण (Uran) में मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे ओएनजीसी गैस प्लांट ( Oil and Natural Gas Corporation) के कोल्‍ड स्‍टोरेज में भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद आनफान में तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर की जगह को खाली करा दिया गया है. वहीं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही है. खबरों के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

ओएनजीसी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि प्लांट में लगी आग को फैलने से रोक दिया गया है. इसके साथ ही गैस को हजीरा प्‍लांट की ओर रवाना कर दिया गया है. आग गैस प्‍लांट में लगी है. फिलहाल दमकल की 20 गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं. जहां पर यह घटना घटी है वहां पर भारी मात्रा में ज्‍वलनशील पदार्थ मौजूद था. ओएनजीसी प्‍लांट की ओर जाने वाले सभी रास्‍ते बंद कर दिया गया है.

बता दें कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के धुले जिले के वहाड़ी में शनिवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से 13 की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 58 लोग घायल हो गए थे. शिरपुर तालुका के वाघदी गांव में एक रसायन कारखाने रुमिट केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड में सुबह करीब पौने दस बजे धमाका हुआ था. उस समय वहां कम से कम 100 कर्मी मौजूद थे.

गौरतलब हो कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के पॉश इलाके बांद्रा (Bandra) स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसमें इमारत की छत पर करीब 100 लोग फंसे हुए थे. लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया था.