Telangana Cylinder Blast: तेलंगाना के मेडचल में घर का सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, 1 की हुई मौत, 3 घायल, वीडियो आया सामने; VIDEO
तेलंगाना के मेडचल शहर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर एक घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. तो वही तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए है.
मेडचल, तेलंगाना: तेलंगाना के मेडचल शहर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर एक घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. तो वही तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए है. गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण एक पुरानी इमारत ढह गई. ये हादसा कल रात को हुआ.यह विस्फोट पूर्व एमपीटीसी सदस्य मुरली के आवास में हुआ. इस इमारत के निचले हिस्से में एक मोबाइल दुकान और दो फूलों की दुकानें चल रही थीं.विस्फोट इतना तेज था कि पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मलबा सड़कों पर फैल गया.इस घटना में एक 40 वर्षीय राहगीर मलबे की चपेट में आ गया. गंभीर चोट लगने के कारण उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई.मृतक की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TheSouthfirst नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Cylinder Blast in Kanpur: काम करते समय अचानक सिलेंडर फटा, एक की हुई मौत, कानपुर के फेथफुलगंज की घटना (Watch Video)
मेडचल में सिलेंडर फटा
हादसे में तीन लोग घायल
घायलों में 55 वर्षीय थिरुपथम्मा नाम की महिला शामिल हैं, जो घर के पिछले हिस्से में रह रही थीं.उन्हें जलने की गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा 29 वर्षीय रफीक, जो पास की स्टेशनरी दुकान में काम करता है, को हाथ में गंभीर चोटें आईं. 25 वर्षीय दिनेश, जो मोबाइल शॉप में कार्यरत था, को भी चोटें आईं. सभी को कोम्पल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सामने की एक दुकान का शटर भी टूट गया. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया.
पुलिस ने की शुरू जांच
हादसे के तुरंत बाद सीआई सत्यनारायण की अगुवाई में पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया और मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया. पुलिस ने दोनों दुकानों और मकान की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर फटने को हादसे का कारण माना जा रहा है.