Cylinder Blast in Kanpur: काम करते समय अचानक सिलेंडर फटा, एक की हुई मौत, कानपुर के फेथफुलगंज की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@BVS24tv)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में फेथफुलगंज बिल्ला बांग स्कूल के आगे ढाई पट्टी के पास सिलेंडर फट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र फैथफुलगंज में गोरा कब्रिस्तान में रहने वाले 65 साल के मोहम्मद रऊफ सुबह सिलेंडर पर कार्य कर रहे थे. इसी समय अचानक सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई है.विस्फोट की सूचना डीसीपी पूर्वी समेत फोर्स, फोरेंसिक टीम और एक्सपर्ट भी यहां पर जांच के लिए पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि विस्फोट की यह घटना फेथफुलगंज के गोरा कब्रिस्तान वाली गली में हुई. इस घटना के बाद परिसर के लोगों में काफी दहशत मच गई और काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा.धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि कमरे के अंदर रऊफ का क्षत-विक्षत शव पड़ा था. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @BVS24tv नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Kalindi Express Train: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश! पटरी पर रखे गैस सिलेंडर से टकराई ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते टला; VIDEO

कानपुर में सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत

कबाड़ का काम करता था बुजुर्ग

जानकारी के मुताबिक़ रउफ कबाड़ का काम करते थे.वे एक कमरे के घर में यहां पर अपने परिवार के साथ रहते थे.बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह कबाड़ की फेरी लगाकर आएं और उसके बाद घर आ गए. थोड़ी ही देर में अचानक से तेज धमाका हुआ तो यहां पर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई.जब लोगों ने अंदर जाकर देखा तो विस्फोट के बाद रउफ का क्ष​त विक्षत शव अंदर पड़ा. घर में रखा सामान बिखरा था और यहां पर लगे शीशे भी टूट गए.

पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सिलेंडर में अचानक विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. टीम के द्वारा सबूत जुटाए गए हैं.जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.