पाकिस्तान ने सीमा पर फिर की गुस्ताखी, गोरखा राइफल्स का जवान शहीद- सेना ने दिया करारा जवाब
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में नियंत्रण रेखा के पास अकारण ही गोलीबारी कर संघर्ष विराम (Ceasefire violation) का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की इस नापाक करतूत से एक भारतीय जवान शहीद हो गया. भारत की तरफ से पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिक नौशेरा सेक्टर के कलसिया गाँव में एक अग्रिम चौकी पर तड़के गोलीबारी करने लगे. जिसकी चपेट में आने से गोरखा राइफल्स (Gorkha Rifles) का जवान राजीब थापा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे फ़ौरन नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने प्रभावी जवाब दिया लेकिन पाकिस्तान की तरफ हताहतों की संख्या का पता तुरंत नहीं चल सका. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 के हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि गोलाबारी में बढ़ोतरी पाकिस्तान द्वारा घाटी में आतंकियों की घुसपैठ कराने के प्रयासों का हिस्सा है.

शहीद जवान राजीब थापा-

यह भी पढ़े- कंगाल पाकिस्तान को लगा 2019 का बड़ा झटका, FATF ने ब्लैक लिस्ट में डाला PAK का नाम

पाकिस्तान ने बुधवार को भी राजौरी जिले में अकारण मोर्टार दागे थे. अगस्त के पहले दो हफ्तों में गिरावट के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन में बढ़ोतरी देखी गई है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ.