One House in Two State: दो राज्यों में बंटा एक घर, तेलंगाना में किचन तो महाराष्ट्र में बेडरूम, दोनों जगह भरा टैक्स
(Photo Credit : ANI)

One House in Two State: आज हम एक ऐसे मकान मालिक से आपको मिलाने जा रहे है जिसका एक ही घर दो राज्यों में है. दरअसल एक परिवार के घर का किचन तेलंगाना में है तो बेडरूम महाराष्ट्र में है. OMG: हैदराबाद में डॉक्टरों ने पेट चीरकर निकाला फुटबॉल जितना बड़ा किडनी ट्यूमर

तेलंगाना से सटे 14 गांवों ने मांग की है कि उन्हें अलग कर दिया जाए. चंद्रपुर जिले का महाराजगुड़ा गांव दो राज्यों की सीमा पर स्थित है. गांव में एक घर ऐसा भी है जो दोनों राज्यों में है. उत्तम पवार का घर दोनों राज्यों के बीच बंटा हुआ है. उनके घर की दीवार पर चाक से दोनों राज्यों की सीमा रेखा खींची गई है और रेखा के दोनों ओर तेलंगाना और महाराष्ट्र लिखा हुआ है.

मकान मालिक ने बताया कि मकान में 8 कमरे हैं. इनमें से 4 कमरे तेलंगाना में हैं और बाकी महाराष्ट्र में हैं. घर में हम 12 से 13 लोग रहते हैं और हमारा किचन तेलंगाना में है. सीमा सर्वेक्षण 1969 में किया गया था. तब हमने बताया कि हमारा घर आधा महाराष्ट्र में और आधा तेलंगाना में है. हम इससे परेशान नहीं हैं. पवार ने यह भी कहा कि हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों में टैक्स भरते हैं और तेलंगाना सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाते हैं.

एक घर दो देशों के बीच में है 

नागालैंड के मोन जिले के लोंगवा गांव में एक ग्राम प्रधान का घर आधा भारत में है, जबकि घर का दूसरा हिस्सा म्यांमार में है. अंतरराष्ट्रीय सीमा घर के बीच से होकर गुजरती है. यहां के ग्रामीण दोहरी नागरिकता रखते हैं और दोनों देशों में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं.