One House in Two State: आज हम एक ऐसे मकान मालिक से आपको मिलाने जा रहे है जिसका एक ही घर दो राज्यों में है. दरअसल एक परिवार के घर का किचन तेलंगाना में है तो बेडरूम महाराष्ट्र में है. OMG: हैदराबाद में डॉक्टरों ने पेट चीरकर निकाला फुटबॉल जितना बड़ा किडनी ट्यूमर
तेलंगाना से सटे 14 गांवों ने मांग की है कि उन्हें अलग कर दिया जाए. चंद्रपुर जिले का महाराजगुड़ा गांव दो राज्यों की सीमा पर स्थित है. गांव में एक घर ऐसा भी है जो दोनों राज्यों में है. उत्तम पवार का घर दोनों राज्यों के बीच बंटा हुआ है. उनके घर की दीवार पर चाक से दोनों राज्यों की सीमा रेखा खींची गई है और रेखा के दोनों ओर तेलंगाना और महाराष्ट्र लिखा हुआ है.
मकान मालिक ने बताया कि मकान में 8 कमरे हैं. इनमें से 4 कमरे तेलंगाना में हैं और बाकी महाराष्ट्र में हैं. घर में हम 12 से 13 लोग रहते हैं और हमारा किचन तेलंगाना में है. सीमा सर्वेक्षण 1969 में किया गया था. तब हमने बताया कि हमारा घर आधा महाराष्ट्र में और आधा तेलंगाना में है. हम इससे परेशान नहीं हैं. पवार ने यह भी कहा कि हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों में टैक्स भरते हैं और तेलंगाना सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाते हैं.
Maharashtra | A house in Maharajguda village, Chandrapur is spread b/w Maharashtra & Telangana - 4 rooms fall in Maha while 4 others in Telangana
Owner, Uttam Pawar says, "12-13 of us live here. My brother's 4 rooms in Telangana&4 of mine in Maharashtra, my kitchen in Telangana" pic.twitter.com/vAOzvJ5bme
— ANI (@ANI) December 15, 2022
एक घर दो देशों के बीच में है
नागालैंड के मोन जिले के लोंगवा गांव में एक ग्राम प्रधान का घर आधा भारत में है, जबकि घर का दूसरा हिस्सा म्यांमार में है. अंतरराष्ट्रीय सीमा घर के बीच से होकर गुजरती है. यहां के ग्रामीण दोहरी नागरिकता रखते हैं और दोनों देशों में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं.