जम्मू-कश्मीर: घाटी में सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी सफलता लगी है. कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने बताया कि बारामूला (Baramulla) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सेना ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश के एक सक्रिय आतंकी को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आतंकी का नाम मोहिसन मुस्ताक है, मोहसिन 21 अगस्त को जैश में शामिल हुआ था.
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने पूरे हो चुके हैं. ऐसे में आतंकियों की बौखलाहट बेहद बढ़ गई है. आतंकी घाटी में कुछ बड़ा करने की फिराक में है. इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला किया था. हालांकि यह ग्रेनेड डीसी ऑफिस से कुछ दूर सड़क पर ही फट गया. इस ग्रेनेड हमले में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल है.
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार-
Kashmir Police: One active terrorist arrested in Baramulla. He is affiliated with proscribed terror outfit Jaish e Mohammad. Arms & ammunition recovered. Case registered. Investigation in progress
— ANI (@ANI) October 6, 2019
घाटी की सुरक्षा के लिए सेना के जवान पूरी तरह मुस्तैद है यही कारण है कि आतंकियों के खतरनाक मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे हैं. एलओसी के साथ-साथ घाटी के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है. आतंकियों से निपटने के लिए सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.