श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग में आतंकी शनिवार सुबह डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला कर फरार हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल है. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई. सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया. दक्षिण कश्मीर के डीआईजी एके गोयल (AK Goyal) ने कहा, शनिवार को सुबह 10.30 बजे अनंतनाग के लाल चौक क्षेत्र में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. इसमें 10 लोग घायल हुए. इसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है. इसका मकसद लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा करना था.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को आज शनिवार को 2 महीने पूरे हो गए हैं. आतंकवादी घाटी में अशांति और डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. आतंकियों ने शनिवार को डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस को निशाना बनाया, वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे. हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हुए. ग्रेनेड अपने निशाने से चूक गया और डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस से पहले ही सड़क में फट गया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला, 10 घायल.
ग्रेनेड ब्लास्ट पर बोले DIG एके गोयल-
AK Goyal, DIG South Kashmir: Terrorists lobbed a grenade at around 10:30 am today, in Lal Chowk area of Anantnag, injuring 10 persons, one of them is a police constable. This has been done with an objective to spread fear & terror among people. #JammuAndKashmir https://t.co/CmHYRtHovy pic.twitter.com/4PszKTntVz
— ANI (@ANI) October 5, 2019
इस धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया. इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों के बारे में तमाम जानकारी जुटाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं. घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जिससे हमलावरों की पहचान की जा सकते. पुलिस और सेना मिलकर इन हमलवारों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही है.