जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला, 10 घायल- सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग में आतंकियों ने शनिवार सुबह डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में एक ट्रैफिक पुलिस और पत्रकार सहित 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आतंकियों ने डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में वहां मौजूद कई लोग घयाल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह इस तरह का पहला हमला है. हालांकि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रही लेकिन दो महीनों में यह इस तरह की पहली खबर है. घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जिससे हमलावरों की पहचान की जा सकते. पुलिस और सेना मिलकर इन हमलवारों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः इंटरनेशनल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान लापता हुए BSF जवान का शव पाकिस्तान में मिला, PAK रेंजर्स ने की डेड बॉडी बरामद.

डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला-

बता दें कि घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से लगातार कोशिशें जारी है. सीमा पर घुसपैठ, आतंकी फंडिग, एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन जैसे तमाम नापाक चालों में पाकिस्तान लगातार भारत से मात खा रहा है, तो वहीं आतंकी छिपकर ग्रेनेड हमले जैसी चालें चल रहे हैं.