अमरावती: वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में छात्राओं को दिलाई गई शपथ, 'न तो प्रेम करेंगे और न ही प्रेम विवाह'
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

अमरावती: वेलेंटाइन डे' प्यार का दिन है. लोग साल भर इस दिन का इंतजार करते हैं और अपने प्रेमी और प्रेमिका से प्यार का इजहार करते हैं. आज 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, लेकिन अमरावती के एक स्कूल में एंटी वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. यहां के एक स्कूल में शिक्षकों ने छात्राओं को प्रेम, प्रेम विवाह और दहेज के साथ शादी न करने की शपथ दिलाई. वर्तमान में प्यार में धोखाधड़ी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, उसी तरह दहेज की मांग भी बढ़ती जा रही है. जिसके परिणामस्वरूप, अमरावती जिले के चंदुर रेलवे में आर्ट्स महाविद्यालय की महिलाओं और छात्रों ने एक अनोखी शपथ ली है कि वे प्यार नहीं करेंगे और न ही शादी के लिए दहेज देंगे और कहा  कि इस शपथ को हम एक सामाजिक कर्तव्य के रूप में लेते हैं.

उन्होंने कसम खाई कि,'मुझे अपने माता-पिता पर पूरा भरोसा है. समाज में होनेवाली घटनाओं को देखते हुए, हम प्रेम और प्रेम विवाह या दहेज देकर शादी नहीं करेंगे. सामाजिक परिस्थितियों के कारण अगर मैंने दहेज देकर शादी कर ली तो भविष्य में अपने बेटे की शादी में दहेज़ नहीं लूंगी और न ही बेटी की शादी में दहेज़ दूंगी. ये शपथ सभी छात्राओं को दिलाई गई. यह भी पढ़ें: Anti-Valentine's Week 2019: 15 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें इस सप्ताह में किस तारीख को मनाया जाएगा कौन सा डे?

मैं प्रेम नहीं करूंगी और न ही प्रेम विवाह अमरावती के कॉलेज में दिलाए गए इस शपथ को लोग अजीब कह रहे हैं. हालांकि, पूर्व मंत्री, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि छात्राओं का ये शपथ लेना अजीब नहीं है.