कोरोना के 'Omicron' वेरिएंट से दुनियाभर में दहशत, अब तक इन देशों में मिले मामले- लापरवाही पड़ेगी भारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

साउथ अफ्रीका में पाया गया कोरोना नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' (Omicorn) पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. इस वेरिएंट को लेकर हर जगह सतर्कता बढ़ा दी गई है. भारत में भी कोरोना के नए इस नए वेरिएंट को लेकर राज्य सावधानी बरत रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ओमिक्रॉन वेरिएंट यूरोप के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. WHO ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कन्सर्न' श्रेणी में रखा गया है. इसका मतलब यह है कि कोरोना वायरस के इस नए प्रकार को लेकर चिंता जताई गई है और आने वाले दिनों में इस पर खास नजर रखी जाएगी. Omicron Variant: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन', क्या हैं लक्षण- यहां पढ़ें डिटेल्स.

दक्षिण अफ्रीका में पहचाने जाने के कुछ ही दिनों बाद, यूनाइटेड किंगडम और कई यूरोपीय देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. दुनियाभर के तमाम देशों का फोकस अब इस वेरिएंट को फैलने से रोकना है. दुनियाभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट से दहशत है. कई देशों ने पहले ही दक्षिणी अफ्रीका से उड़ानों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.

इन देशों में मिल चुका है वेरिएंट

बेल्जियम, बोत्सवाना, हांगकांग, ब्रिटेन, इजराइल, चेक रिपब्लिक, इटली, जर्मनी और नीदरलैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज पाए गए हैं. इससे वैश्विक चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि यह डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक खतरनाक हो सकता है.

WHO ने जताई चिंता

WHO ने शुक्रवार को कहा था कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका के कई इलाकों में तेजी से फैल रहा है. WHO ने कहा कि चिंता की बात ये है कि कोरोना के इस वेरिएंट में तेजी से म्यूटेशन हो रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नए वेरिएंट के प्रभाव को समझने में कुछ सप्ताह लगेंगे. फिलहाल वैज्ञानिक ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये कितनी तेजी से एक से दूसरे लोगों में फैल रहा है.

भारत में भी अलर्ट

भारत के कई राज्यों ने दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों के लिए क्वारंटाइन के नियम निर्धारित किए है. एयरपोर्ट पर जांच भी बढ़ा दी गई है. भारत में अभी तक इस वेरिएंट का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

देश पर तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में नए वेरिएंट का मिलना खतरे को और बढ़ाता है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है. मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें और वैक्सीन जरूर लगवाएं.