Omicron Scare: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भारत सतर्क, केरल-कर्नाटक समेत इन राज्यों में विदेश से आने वाले लोगों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' (Omicron) ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर अब तक कहा जा रहा है कि यह सबसे खतरनाक हैं. इस नए वेरिएंट को लेकर दुनियाभर के देशों के साथ ही भारत भी डरा हुआ है. ऐसे में केरल, कर्नाटक, गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र में साउथ अफ्रीका के साथ ही दूसरे अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.

कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है, यहां पहुंचने के बाद 7 दिन का क्वारंटाइन जरूरी है. मंत्री वीना ने कहा कि जहां तक केरल का सवाल है, हम नमूनों में म्यूटेंट वायरस की मौजूदगी की लगातार जांच कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Omicron Variant: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’, क्या हैं लक्षण- यहां पढ़ें डिटेल्स

कोरोना के इस नए रूप को लेकर कर्नाटक सरकार ने भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोरोना के लिए RT-PCR परीक्षण से गुजरना होगा और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं गुजरात और मुंबई समेत महाराष्ट्र में भी कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर RT-PCR परीक्षण और क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है. बीएमसी ने तो यहां तक कहदी है की RT-PCR टेस्ट के बाद भी यात्रियों को ओमिक्रोन टेस्ट से गुजरना पडेगा.

वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए पीएम ने अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की योजना की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. शनिवार को कोविड-19 और टीकाकरण से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई.

पीएम मोदी एक व्यापक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सतर्क और सक्रिय रहने को कहा. प्रधानमंत्री ने इस नए वेरिएंट के आने और दुनिया के कई देशों में बदल रहे हालात को देखते हुए अधिकारियों से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढ़ील देने की योजना की समीक्षा करने को कहा है. (इनपुट एजेंसी के साथ)