महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्य में बुधवार को ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए. राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है. महाराष्ट्र से ओमिक्रॉन के जो चार नए मामले सामने आए हैं उनमें से दो मामले उस्मानाबाद के और एक-एक मामला मुंबई और बुलढाणा का है. मुंबई के मरीज ने आयरलैंड की यात्रा की थी. राज्य में मिले 32 संक्रमितों में से 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अफ्रीका में कोविड के मामले 83 प्रतिशत बढ़े, पिछले साल मई के बाद सबसे अधिक उछाल.
इस बीच मुंबई में ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. ओमिक्रॉन वेरीएंट (Omicron) के बढ़ते खतरे के कारण 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गयी है. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में हैं. वहीं महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले मुंबई में सामने आए हैं. जिसके चलते प्रशासन ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी है.
ओमिक्रॉन के मामले बढ़े
COVID19 | Maharashtra reports 925 new cases & 10 deaths today; Active caseload at 6,467
4 more patients have been found to be infected with Omicron in the state, taking the tally to 32. pic.twitter.com/zbmMYMcksL
— ANI (@ANI) December 15, 2021
महाराष्ट्र में बुधवार कोरोना के 925 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,467 है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में आज से पहली से 7वीं क्लास के स्कूल खोल दिए गए हैं.
बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनियाभर में दहशत मचा दी है. ब्रिटेन में कोरोना का नया वेरिएंट डराने लगा है. यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है साथ ही मौत का आंकडा भी तेजी से बढ़ सकता है.