OLA Electric Scooters: ओला कंपनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.कंपनी को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी नोटिस जारी किया है और अब ऐसे में भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से ऑटोमोबाइल रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ दायर की गई शिकायतों की जांच करने के निर्देश दिए गए है. इससे पहले सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कंपनी को 18 अक्टूबर तक अपना जवाब देने के लिए कहा गया था.
बता दें की पिछले एक साल में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर ओला को लेकर 10 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली है. इनमें डिलीवरी को लेकर 1900 शिकायते तो वही 1500 शिकायते कंपनी ने जो सेवा देने का दावा किया था, वैसा नहीं किया गया. इसके साथ कंपनी के खिलाफा 3 हजार शिकायतें इस बात को लेकर थी की ग्राहकों को सेवा नहीं मिल रही है. ये भी पढ़े:Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5% हुआ डाउन, निवेशक ध्यान से पढें ये रिपोर्ट
बता दें की केंद्र सरकार ने कथित तौर पर ई-स्कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस भेजा है. ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने सेवा में खामियों से संबंधित हजारों शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.