ओडिशा: ऑपरेशन के बाद जुड़े हुए जुड़वा बच्चे अब अपने घर लौट सकेंगे
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Twitter)

ओडिशा के जागा और बलिया नाम के जुड़वां बच्चों के सिर जुड़े हुए थे और उन्हें अलग करने का जटिल ऑपरेशन दिल्ली के अस्पताल एम्स में होने के बाद अब वे जल्द ही अपने घर जा सकेंगे.

ओडिशा सरकार उन्हें वापस लाने के तरीकों पर काम कर रही है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार जुड़वां बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें अब आईसीयू या विशिष्ट देखरेख की जरूरत नहीं है. ओडिशा सरकार के सूत्रों ने बताया कि इन जुड़वां बच्चों को जून के अंत में उनके घर वापस लाए जाने की संभावना है. हाल ही में ओडिशा के सरकारी अधिकारियों के साथ डॉक्टरों की एक टीम बच्चों के स्वास्थ्य का आकलन करने आई थी कि इलाज के लिए उन्हें राज्य में वापस लाया जा सकता है या नहीं.

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार चाहती है कि दोनों बच्चों को हवाई माध्यम से राज्य भेजा जाए क्योंकि प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है. सरकार ने यात्रा के दौरान बच्चों के इलाज से जुड़े एम्स के एक डॉक्टर और एक नर्स को भी उनके साथ भेजने का अनुरोध किया है. इन दोनों बच्चों की पहली सर्जरी 28 अगस्त को हुई थी और उसके बाद एम्स के 30 डॉक्टरों की एक टीम ने 25 अक्टूबर को दूसरे चरण की सर्जरी की थी.