इन दिनों सोशल मीडिया पर ठगी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में ठगों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं. यहां ठगों ने लाइव चैटिंग और डेटिंग के लिए ऐसी एप तैयार की है जिसमें शहर के नौजवान और अन्य लोग आसानी से फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले से जुड़ा नया केस पंडरी मोवा इलाके का है जहां एक किसान के नाबालिग बेटे ने मोबाइल इस चैटिंग एप को डाउनलोड किया. लाइव चैटिंग में लड़का एप पर काम करने वाली लड़की के झांसे में आ गया. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.
लेकिन ठगो ने इसके बा इस बातचीत को वायरल करने की धमकी देते हुए लड़के को ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया और ठगो ने लड़के से करीब दो लाख रुपये ठग लिए. Death During Sex: गाड़ी में अपने से काफी बड़े उम्र के शख्स के साथ सेक्स कर रही थी 15 साल की लड़की, हुई मौत
वहीं जब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा तो इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर ठग नए फार्मूले के साथ ठगी कर रहे हैं. इन ठगों के निशाने पर मुख्य रूप से नाबालिग बच्चे हैं. ये लोग कम उम्र के लड़को को डेटिंग एप पर युवतियों से लाइव चैटिंग करवाते हैं.
इस तरह की एप पर युवतियां अश्लील बातें कर उन्हें लुभाती हैं, लेकिन बाद में इन्हीं बातों को वायरल करने की धमकी देकर इन लड़कों को ब्लैकमेल किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोवा इलाके के 11 कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने इस एप को पिता के फोन में डाउनलोड किया.
इस दौरान चैटिंग के लिए वाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजी गई. इन युवतियों से चैटिंग की कीमत 2 हजार रुपये से 10 हजार तक दर्शाई गई. इस लड़के ने 2 हजार रुपये देकर लड़की से बातचीत शुरू की. लेकिन वीडियो चैट को रिकॉर्ड कर लिया गया और ठगों द्वारा उस लड़के की सारी बातचीत वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल किया गया.
इस मामले में शहर के एसएसपी अजय यादव अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. बच्चे इंटरनेट में ऐसी चीजें सर्च कर रहे हैं, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है. अनजाने में वे इस तरह के एप और लिंक खोल रहे हैं. इसी का फायदा ठग उठा रहे हैं.