तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने कैब और ऑटो से सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल यहां ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) में कुछ बदलाव किया है. जिसके बाद उन लोगों को राहत मिलेगी है जो कैब या ऑटो से सफर करते हैं. तमिलनाडू में आज से यानी 28 अक्टूबर से यातायात के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए नियम के तहत अगर कोई कैब या ऑटो यात्रियों को ले जाने से मना करता है या राइड कैंसिल करता है. तो उसे 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. Blue Beach: ‘ब्लू बीच’ की सूची में शामिल हुए 2 और भारतीय समुद्र तट, दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों को दिया जाता है यह सर्टिफिकेट.
तमिलनाडु सरकार की ओर से ट्रैफिक नियमों में किए जा रहे ये बदलाव उन यात्रियों के लिए बेहद राहत भरे साबित होंगे, जो ज्यादातर कैब या फिर ऑटो से यात्रा करते हैं. लंबे समय से इस तरह के मामले सामने आ रहे थे कि कैब चालक बुक की गई राइड को लास्ट टाइम पर कैंसिल कर देते हैं या फिर ऑटो ड्राइवर यात्रियों कहीं ले जाने से मना कर देते थे.
यह समस्या अन्य राज्यों में भी है लेकिन फिलहाल नियम सिर्फ तमिलनाडु में लागू किया गया है. इसके अलावा भी राज्य में कई ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है. यहां हम आपको इन नियमों की जानकारी दे रहे हैं.
नियम तोड़ने वालों की जेब होगी ढीली
यदि आप बाइक चलाते समय मोबाइल, टैब, म्यूजिक प्लेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं या किसी तरह की लापरवाही बरत रहे हैं तब 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा. वहीं, दूसरी बार दोषी पाए जान पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है. सिग्नल जंपिंग पर पहली बार 1,000 रुपए और दूसरी बार 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. ओवरस्पीडिंग के लिए पहली बार 5,000 रुपए और दूसरी बार 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
रैश ड्राइविंग पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है, जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर आपको 10,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है. सड़क पर रेसिंग करते पाए जाने पर 15,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 25,000 रुपए का दंड पड़ सकता है.