Google Map: गूगल मैप से जान सकेंगे नोएडा के बड़े इवेंट्स, डायवर्जन, पार्किंग और लाइव ट्रैफिक की स्थिति
(Photo Credits ANI)

नोएडा, 5 सितंबर: नोएडा में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े आयोजन होने जा रहे हैं. इसमें मोटो जीपी, इंटरनेशनल ट्रेड फेयर समेत अन्य आयोजन शामिल हैं. अब लोगों को गूगल मैप पर यातायात-पार्किंग की जानकारी और लाइव ट्रैफिक अपडेट आसानी से उपलब्ध होगा. इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक ने गूगल मैप के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसको अपडेट करने की कवायद शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: जी20 समिट के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से कई विमान नहीं भरेंगे उड़ान, एयर इंडिया ने डेट चेंज करने समेत दी ये सहूलियत

मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक ने गूगल मैप के अधिकारियों कंवलदीप सिंह और उनकी ट्रैफिक एडवाइजरी सपोर्ट के प्रमुख जितेंद्र के साथ सेक्टर-14ए नोएडा स्थित कार्यालय में बैठक की. गूगल मैप की टीम ने लाइव ट्रैफिक और सामान्य ट्रैफिक को मैप में शो किया। साथ ही सभी महत्त्वपूर्ण डायवर्जन को भी मैप पर दिखाया गया.

मोटो जीपी- 2023 और इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2023 के दौरान प्रमुख जानकारियों मैप पर दिखाने की बात सामने आई. प्रमुख अस्पतालों को भी गूगल मैप पर प्लॉट किया जाएगा. इस पर सहमति बन गई है। ये सब लाइव सिस्टम पर भी होगा.

मसलन यदि कहीं जाम की स्थिति बनती है या कोई इमरजेंसी आती है तो तत्काल गूगल मैप पर इसकी जानकारी मिल जाएगी. ऐसे में रूट डायवर्ट करना भी आसान होगा. इवेंट के दौरान आने-जाने वाले ट्रैफिक को कैसे विभिन्न क्षेत्रों में रूटिंग और रीरूटिंग की जाएगी, इसका भी खाका तैयार किया जा रहा है.

दरअसल, दोनों इवेंट में लाखों लोगों के नोएडा पहुंचने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा लोग ट्रेड शो में आएंगे. इसके अलावा वीवीआईपी और वीआईपी लोगों की आवाजाही के लिए रूट डायवर्ट और बंद भी किया जाएगा.