Twin Tower Demolition: नोएडा, 27 अगस्त: नोएडा (Noida) में सेक्टर 93A में स्थित 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टावर पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. रविवार दोपहर 2.30 बजे सिर्फ एक बटन दबाते ही ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोग परेशान देखे जा रहे हैं. डिमोलिशन के लिए पूरी इमारत में 9640 छेद किए गए हैं. इसके साथ ही 3700 किलो बारूद लगाया गया है. तय समय पर सिर्फ बटन दबाते ही ट्विन टावर भरभरा कर गिर जाएगा. ग्रामीण निर्माण विभाग के किशनगंज संभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के 3-4 ठिकानों पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी
ट्विन टावर (Noida Twin Tower) को गिराने में 17 करोड़ खर्च हो रहे हैं. इस खर्च को भी बिल्डर ही उठाएगा. महज 9 सेकंड में जमींदोज हो जाएगा ट्विन टावर. जिस जगह ये ट्विन टावर बना हुआ है, उस जगह की कीमत मौजूदा समय में 10 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट है. मतलब ट्विन टावर की कीमत अभी के हिसाब से 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा है, लेकिन विवाद के चलते अगर ट्विन टावर की वैल्यू की बात करें तो करीब 800 करोड़ ट्विन टावर की कीमत लगाई गई है. इसे बनाने में 250 से 300 करोड़ के बीच खर्च हुआ था.
नेशनल बिल्डिंग कोड को ताक पर रख कर ट्विन टावर का निर्माण हुआ था. रातों रात बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव किया गया था. इसीलिए भ्रष्टाचार की गई इमारत इतनी तेजी से इतनी ऊंची खड़ी हो गई. 2014 में हाई कोर्ट ने इसे अवैध घोषित किया था. इसे गिराने के भी आदेश दिए गए थे. लेकिन बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया.