Noida Video: सुबह वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा, 24 नवंबर : नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुबह वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. सेक्टर 15 में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश के कब्जे से तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. थाना फेस-1 पुलिस व मोबाइल स्नैचर बदमाश के साथ सेक्टर 15 के पीछे हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त जय किशन उर्फ रोहित को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व चोरी की एक बाईक तथा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है. गिरफ्तार बदमाश पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं. यह अभियुक्त पूर्व में गैंगस्टर के अभियोग में भी गिरफ्तार होकर जेल गया था. यह भी पढ़ें : अंधविश्वास को दूर करने के लिए महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने श्मशान में मनाया जन्मदिन

अभियुक्त आज प्रात: मानिर्ंग वॉक कर रहे साजिद से बुलेट शोरूम सेक्टर 8 के पास से बिना नम्बर वाली बाईक से मोबाइल छीनकर भाग रहा था. पुलिस द्वारा पीछा करने पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.