क्या 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर लगेगा टोल टैक्स? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया स्पष्ट
Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि 15 जुलाई 2025 से सभी दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा. इस खबर के फैलते ही लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई. लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. नितिन गडकरी ने साफ शब्दों में कहा, "कुछ मीडिया हाउस बिना पुष्टि किए भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. छूट पूरी तरह से जारी रहेगी."

15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की खबर पूरी तरह फर्जी है. सरकार ने न सिर्फ इसका खंडन किया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई योजना विचाराधीन भी नहीं है. अगर आप दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो राहत की बात यह है कि आप पहले की तरह टोल फ्री यात्रा कर पाएंगे.

NHAI ने भी किया फेक न्यूज का खंडन

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भी इन खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "#FactCheck: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने जा रही है. NHAI स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है."

दोपहिया वाहनों पर अभी क्या नियम लागू हैं?

वर्तमान में दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है. टोल वसूली मुख्य रूप से चारपहिया या उससे बड़े वाहनों से की जाती है. यह छूट आगे भी जारी रहेगी, जैसा कि सरकार ने स्पष्ट किया है.

टोल टैक्स को लेकर कौन-सा बदलाव हुआ है?

हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने FASTag Annual Pass की घोषणा की है:

चारपहिया निजी वाहनों के लिए यह वार्षिक पास अगस्त 15 से उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 3,000 रुपये होगी. यह योजना टोल वसूली को डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए लाई गई है. इसका कोई संबंध दोपहिया वाहनों से नहीं है.