नई दिल्ली: नीट रिजल्ट में धांधली की आशंका को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) के रिजल्ट में स्कैम हुआ है. सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? प्रियंका गांधी ने छात्रों के आत्महत्या पर भी चिंता जताई और सरकार से छात्रों की समस्या दूर करने के लिए कहा.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा रिजल्ट में धांधली को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है. एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं. दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं. यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है.
NEET रिजल्ट में स्कैम
पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2024
उन्होंने आगे लिखा, सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?
NEET के रिजल्ट पर बवाल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, (NEET) यूजी 2024 का रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया है. इसके बाद से ही NEET के छात्र व लोग ट्विटर पर एनटीए को ट्रोल करने लगे हैं. लोग नीट परीक्षा में धांधलेबाजी होने का आरोप लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पीडीएफ का जो हिस्सा शेयर किया जा रहा है, वो नीट 2024 के टॉपर्स की लिस्ट है. इसमें जो NEET रोल नंबर के सीरीज है, वह एक जैसे हैं यानी सब एक ही परीक्षा केंद्र से हैं. वहीं, इनमें किसी छात्र के नाम में सरनेम भी नहीं है. 8 में से 6 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए है, वहीं, अन्य दो को 719, 718 हैं. एक्सपर्ट कह रहे कि ऐसा कैसे हो सकता है?