नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकारा पाकिस्तान का न्योता, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में जाने के लिए MEA से मांगी अनुमति

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में जाने का पाकिस्तान (Pakistan) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसके लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने कि अनुमति भी मांगी है.

देश Dinesh Dubey|
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकारा पाकिस्तान का न्योता, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में जाने के लिए MEA से मांगी अनुमति
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के शिलान्यास कार्यक्रम में जाने का पाकिस्तान (Pakistan) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसके लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने कि अनुमति भी मांगी है. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को इस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे.

इससे पहले पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारे को खोलने पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने मित्र इमरान खान को धन्यवाद बोला था. सिद्धू ने सितंबर में मीडिया से कहा था कि आज मेरी जिंदगी सफल हो गई. प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस धार्मिक गलियारे को खोलने का अपना वादा पूरा किया.

यह भी पढ़े- सिद्धू को पाकिस्तान का निमंत्रण स्वीकारना चाहिए- पत्नी नवजोत कौर ने दी सलाह

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है. सुषमा स्वराज ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए बताया कि उनकी जगह दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पाकिस्तान ने शनिवार करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनकी कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तान के निमंत्रण को ठुकरा दिया है.

गौरतलब हो कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारत-पाकिस्तान सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी पर है. यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम वक्त गुजारा था. करतारपुर गलियारा खुल जाने से भारत के श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित एक गुरुद्वारे के दर्शन करने वहां जा सकेंगे, जो सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव से जुड़ा हुआ है.

अगस्त 1947 में विभाजन के बाद यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया. लेकिन सिख धर्म और इतिहास के लिए यह बड़े महत्व का है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel