आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा मेट्रो स्टेशन के पास अवैध पार्किंग के जरिये नागरिकों के साथ जमकर लुट हो रही है. यहां पर एक टेम्पो ट्रैवलर से 4 घंटे के लिए 200 रूपए लिए गए. जबकि गाड़ी पार्किंग में थी भी नहीं. चालक को बकायदा एक 200 रूपए की रसीद भी दी गई. इस रसीद को लेकर मेट्रो प्रशासन ने इसे फर्जी बताया है.
ये अवैध पार्किंग ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास की है. इस रसीद के सामने आने के बाद मेट्रो स्टेशन ने कहा है की ये रसीद उनकी नहीं है. इस पूरे अवैध पार्किंग की वसूली का वीडियो सामने आया है. ये भी पढ़े:Video: आगरा में ताजमहल की मीनार पर चढ़कर युवक करने लगा वीडियो कॉल पर बात, सुरक्षा रक्षकों को भी नहीं लगी भनक, वायरल हुआ वीडियो
आगरा में ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास अवैध वसूली
यूपी में आगरा के लोग आगरा मेट्रो के संचालित होने के बाद फर्जी पार्किंग संचालकों से सावधान रहें।
ताजमहल @TajMahal मेट्रो स्टेशन पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूली की शिकायतें फिर से सामने आई हैं। एक टैंपो ट्रैवलर चालक को चार घंटे के लिए ₹200 की फर्जी रसीद दी गई थी। आगरा मेट्रो ने इसे… pic.twitter.com/HyiyNYqanT
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 21, 2024
ये पार्किंग मेट्रो की पार्किंग के पास शाहजहां गार्डन के नीचे अवैध तरीके से चल रही है. इस वीडियो में खुद टेम्पो ट्रैवलर का चालक बता रहा है की उससे 200 रूपए लिए गए है. इस रसीद पर आगरा पार्किंग लिखा हुआ है और इसका नंबर 174 है.
इस पर किसी का साइन भी नहीं है. हालांकि इसपर रसीद चार घंटे के लिए मान्य और सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक पार्किंग होने पर सामान की कोई गारंटी नहो होने की बात भी लिखी हुई है.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @madanjournalist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.