धारा 370 (Article 370) रद्द करने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में मौजूद हैं. वे घाटी के लोगों से खुद बात कर उनसे परिस्थितियों का जायजा ले रहे हैं. शनिवार को NSA डोभाल अनंतनाग (Anantnag) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईद (Eid) के लिए लगी भेड़ों की मंडी में का भी दौरा किया. उन्होंने यहां स्थानीय लोगों और चरवाहों से बात की.
न्यूज एजेंसी ANI ने यह वीडियो जारी किया है. जिसमें NSA अजीत डोभाल अनंतनाग में लोगों से बातचीत नजर करते आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में NSA डोभाल का अलग ही अंदाज दिख रहा है. वे मजाकिया अंदाज में एक बच्चे को पूछ रहे हैं. स्कूल बंद हैं... खुश हो क्या?
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तेजी से सामान्य हो रहे हालात, बिना किसी भय के लोग मनाएं ईद: राज्यपाल सत्यपाल मलिक
अनंतनाग में NSA अजीत डोभाल-
ANANTNAG: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Anantnag, an area which has been a hotbed of terrorist activities in the past. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/dUd7GPvS2W
— ANI (@ANI) August 10, 2019
इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने श्रीनगर शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दो घंटे तक सैनिकों और स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान सीआरपीएफ कर्मियों के साथ दोपहर का लंच किया. इससे दो दिन पहले डोभाल को शोपियां की सड़कों पर आम लोगों से बातचीत की और उनके साथ खाना भी खाया.
NSA डोभाल का मजाकिया अंदाज-
JammuAndKashmir:National Security Advisor Ajit Doval meets people at a market in #Anantnag pic.twitter.com/c4XWMCCab0
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 10, 2019
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से सरकार सूबे में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह एक्टिव है. खुद NSA अजीत डोभाल खुद आतंकवाद प्रभावित इलाकों में जाकर आम लोगों से मिल रहे हैं. साथ ही उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि उनका भविष्य बेहतर होगा और सेना और पुलिस हरदम उनकी मदद के लिए है.
बता दें कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा के बाद से जम्मू- कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों सेधारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा हटा दी गई है और किश्तवाड़-डोडा जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी शांति से हुई. स्कूल-कॉलेज खुलने के साथ ही जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है.