जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kahsmir) में धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद है. धीरे-धीरे कर जन-जीवन सामान्य हो रहा है. जम्मू में धारा 144 को हटा दिया गया है. शनिवार से सभी स्कूल-कॉलेज भी खोल दिए गए हैं. घाटी के मौजूदा हालत पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ताजा हालातों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "सब लोग ईद की अच्छी तैयारी में जुटे हैं, लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सके हम इस तैयारी में लगे हुए हैं. अच्छा लग रहा है, बहुत बड़ी तादाद में लोग निकले हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी लोग बिना किसी भय के ईद मनाएं.
राज्यपाल मलिक ने राज्य के लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा, "ईद की मुबारक बाद. बिना खौफ अच्छे माहौल में ईद मनाएं." धारा 370 को लेकर पीएम मोदी के संदेश पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, "पीएम ने कहा था कि पूरे भारत को एक बनाना चाहते हैं. यहां के नागरिकों को किसी किस्म की दिक्कत ना हो यह हमारी कोशिश है."
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में भेजे गए पाक समर्थित कैदी
Jammu and Kashmir Governor, Satya Pal Malik in Srinagar: We are preparing for Eid. We are ensuring that maximum facilities are provided to the people. People should celebrate Eid without fear, and peacefully. pic.twitter.com/SiIu643Id3
— ANI (@ANI) August 10, 2019
सत्यपाल मलिक ने मौजूदा सुरक्षा-व्यवस्था पर बात करते हुए कहा, "आज हम ढील देने की कोशिश करेंगे, कल और ज्यादा ढील देंगे. बिलकुल नॉर्मल ईद बने इसकी कोशिश रहेगी. जो भी फीडबैक आ रहा है उसको हम तुरंत एड्रेस कर रहे हैं."
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक घाटी के हालात का जायजा लेने खुद निकले. उन्होंने श्रीनगर शहर के रावलपोरा, रामबाग, जवाहर नगर, सोनवार तथा राजबाग इलाके का दौरा कर जमीनी स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने पाया कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं.