Nashik News: नासिक में ट्रैफिक सिस्टम होगा और स्मार्ट, 28 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे AI वाले आधुनिक सिग्नल
(Photo Credits AI)

Nashik News: महाराष्ट्र के  नासिक में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नाशिक नगर निगम की स्मार्ट सिटी विकास निगम लिमिटेड (NMSCDCL) ने शहर में ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत नासिक शहर के 28 प्रमुख चौराहों पर नए एआई (Artifical Intelligence) आधारित ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे.

वर्तमान में 50 ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं

वर्तमान में नगर निगम के अंतर्गत शहर में 50 ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं. दरअसल, पिछले चार से पांच वर्षों में वाहन संख्या में बढ़ोतरी के कारण ट्रैफिक को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए सिग्नलों की संख्या में इज़ाफा किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Traffic Update: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम, टेम्पो पलटने से बढ़ी मुश्किल; ऑफिस जाने वालों को हुई देरी (Watch Video)

जनवरी 2023 से अब तक AI 40 ट्रैफिक सिग्नल लगे

जनवरी 2023 से अब तक स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने 40 ट्रैफिक सिग्नल लगाए हैं, जिनमें से 25 पुराने सिग्नलों को बदला गया है और 15 नए सिग्नल जोड़े गए हैं. इन सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर रेड लाइट उल्लंघन डिटेक्शन (RLVD) कैमरे और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन (ANPR) कैमरे भी लगाए गए हैं, जो पंचवटी स्थित निगम के कमांड एंड कंट्रोल रूम से जुड़े हैं.

 28 नए सिग्नल लगाने के लिए टेंडर  जारी

NMSCDCL के सीईओ सुमंत मोरे ने बताया कि 28 नए सिग्नल लगाने के लिए टेंडर जुलाई के अंत तक जारी किया जाएगा और ये सिग्नल सितंबर या अक्टूबर तक स्थापित हो जाएंगे। इन सिग्नलों के प्रमुख स्थानों में परिजात चौक, बीड़ी कामगार नगर चौक, अमृतधाम, सरदा सर्कल, मैराथन चौक, सिद्धिविनायक चौक, मिको सर्कल, भोंसला टी पॉइंट, मॉडल चौक, सकल सर्कल और अन्य प्रमुख जगहें शामिल हैं.

इन चौराहों पर लगेंगे AI आधारित सिग्नल

रिजात चौक, बीड़ी कामगार नगर चौक, अमृतधाम, सरदा सर्कल, मैराथन चौक, सिद्धिविनायक चौक, मिको सर्कल, भोंसला टी पॉइंट, मॉडल चौक, सकल सर्कल हैं. जहां परAI आधारित सिग्नल लगेंगे.