युवाओं में हृदय रोग की दर काफी बढ़ गई है. बदलती जीवनशैली और खान-पान की वजह से युवाओं में हृदय रोग की दर बढ़ गई है. गलत खान-पान के कारण कम उम्र में ही हार्ट अटैक मौत का कारण बन रहा है. ऐसा ही एक वाकया नासिक जिले के मालेगांव में हुआ है. मालेगांव में स्वीमिंग पूल में तैरते समय दिल का दौरा पड़ने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना 28 अगस्त की दोपहर की है और इस घटना की सीसीटीवी फुटेज अब सामने आई है. मृतक युवक का नाम जयेश भावसार है. यह भी पढ़ें: Patna: हेयर ट्रांसप्लांट के बाद कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, 11 मई को होनी थी शादी, डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ फरार
जयेश भावसार रविवार को रोज की तरह शिवाजी नगर इलाके के एस्पायर क्लब स्विमिंग पूल में तैरने आए थे. लेकिन इस बार उन्हें तैरते समय परेशानी हुई और स्वीमिंग पूल से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. यह देख यहां मौजूद कुछ युवकों ने उसे खींचकर व छाती व पेट दबा कर बचाने का प्रयास किया. लेकिन ये सारे प्रयास विफल रहे.
देखें वीडियो:
Nashik 19 year old man who went swimming in swimming pool died of heart attack
Heart Attack Reason: In recent times, many reports of heart attack in youth have come to the fore.Experts say that changing lifestyle,increasing stress levels, insomnia,lack of nutritious food and lack pic.twitter.com/DKc60viUuM
— BHARAT GHANDAT (@BHARATGHANDAT2) August 30, 2022
अभी पिछले हफ्ते, इंदिरानगर, नासिक के एक निर्माण व्यवसायी कौस्तुभ हुदलीकर की हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। इसके अलावा पिछले हफ्ते परभणी के सचिन तपाड़िया की भी बैडमिंटन खेलने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय करण पवार की भी पुलिस भर्ती के दौरान दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.