Nashik Airport News: नासिक एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, मई 2025 में 1146 MT कार्गो एक्सपोर्ट कर बनाया नया रिकॉर्ड; महाराष्ट्र में मिला दूसरा स्थान
(Photo Credits WC)

Nashik Airport News:  महाराष्ट्र का नासिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे नासिक एयरपोर्ट की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, नासिक एयरपोर्ट ने मई 2025 में 1,146 मीट्रिक टन (MT) अंतरराष्ट्रीय कार्गो एक्सपोर्ट कर नया रिकॉर्ड बनाया है. यह किसी एक महीने में नासिक एयरपोर्ट के इतिहास में सबसे अधिक एक्सपोर्ट का आंकड़ा है। इस उपलब्धि के बाद नासिक एयरपोर्ट देशभर में 11वें और महाराष्ट्र में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है.

पिछले वर्ष 2023-24 में 400 MT कार्गो निर्यात हुआ था

पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में नासिक एयरपोर्ट से केवल 400 MT कार्गो निर्यात हुआ था, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 4,400 MT हो गया. मई 2025 में ही 1,100 से अधिक मीट्रिक टन का निर्यात हुआ, जो नासिक की तेजी से बढ़ती भूमिका को दर्शाता है. यह भी पढ़े: Nashik Ozar Airport Connectivity: नासिक से शुरू होगी 35 शहरों के लिए फ्लाइट्स, तिरुपति, चंडीगढ़ और अयोध्या जैसे शहरों से होगी कनेक्टिविटी

नासिक एयरपोर्ट से निर्यात किए जाने वाले सामान

निर्यात किए जाने वाले सामानों में मुख्य रूप से फल, सब्जियाँ, फूल और पशु (मुख्यतः भेड़ें) शामिल हैं। ये सामान मुख्य रूप से मध्य पूर्वी देशों और कुछ हद तक यूरोपीय बाजारों में भेजे जाते हैं. नासिक से होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्गो संचालन का प्रबंधन HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) और Helcon द्वारा किया जा रहा है.

नासिक एयरपोर्ट बना ताजे कृषि उत्पादों का प्रमुख निर्यात केंद्र

नासिक एयरपोर्ट अब ताजे कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है. इससे किसानों और व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक तेज़ पहुंच मिल रही है। इस वजह सेताजेउत्पादों की बर्बादी कम हो रही है और बेहतर मुनाफा हो रहा है.

 

एक्सपोर्ट को लेकर दिल्ली पहले स्थान पर

देश के स्तर पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो निर्यात में दिल्ली पहले स्थान पर है, इसके बाद मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद का स्थान आता है। नासिक ने महाराष्ट्र में मुंबई के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है.