नई दिल्ली: सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन iNNOVACC को मंजूरी दी है. लोग नेजल वैक्सीन (Nasal COVID Vaccine) जनवरी के आखिरी सप्ताह से ले सकेंगे. नेजल वैक्सीन उन लोगों को नहीं लगाया जा सकता है जिन्होंने बूस्टर खुराक ली है. क्यों कि नेजल वैक्सीन बूस्टर के तौर पर लग रही है ऐसे में जिन लोगों ने पहले से ही वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है उन्हें नेजल वैक्सीन नहीं दी जाएगी. Nasal Vaccine Price: जनवरी के आखिरी सप्ताह से लगेगी नेजल वैक्सीन INCOVACC, देनी होगी इतनी कीमत.
यानी नेजल वैक्सीन iNNOVACC उन लोगों को नहीं लगेगी जिन्होंने एहतियात या बूस्टर खुराक ले ली है. यह जानकारी देश के वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर एनके अरोड़ा ने दी है. बिना सुई के टीकाकरण के रूप में, भारत बायोटेक का इन्कोवैक भारत की पहली ऐसी बूस्टर डोज होगी. How To Book Booster Dose? अब तक नहीं लगाई है बूस्टर डोज तो Co-WIN पर ऐसे बुक करें अपना स्लॉट; ये है पूरा प्रोसेस.
बूस्टर के तौर पर लगेगी नेजल वैक्सीन
World’s first Nasal Vaccine for COVID-19, iNCOVACC, is set to be rolled out in the 4th week of January across India.
Dr NK Arora, Covid Task Force Chief says "it is only for those who have not yet taken a precautionary dose"@BharatBiotech
Read More: https://t.co/pVUWwDJ4Z2
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) December 28, 2022
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि CoWIN प्लेटफॉर्म में चौथी खुराक का ऑप्शन नहीं रहेगा. अगर कोई व्यक्ति सोचे कि उसने बूस्टर डोज पहले ही ले लिया और अब नेजल वैक्सीन लगवा ले तो उसे ये ऑप्शन नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगी. जिसने तीन डोज ले लिए हैं, उन्हें अतिरिक्त डोज की जरूरत नहीं है. सिर्फ 3 ही डोज पर्याप्त हैं.
इन्कोवैक (iNNOVACC) (बीबीवी 154) नामक वैक्सीन अब कोविन पर उपलब्ध है, और निजी बाजारों के लिए इसकी कीमत 800 रुपये है, वहीं केंद्र और राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए यह 325 रुपये की है. पिछले महीने भारत बायोटेक को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से इन्कोवैक की बूस्टर डोज के उपयोग के लिए मंजूरी मिली थी.