Nagpur: फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी देनेवाले शख्स को नागपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश
पिछले 16 दिनों में कई फ्लाइट्स में बम की धमकी देनेवाले आरोपी जगदीश उईके को नागपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी.
Nagpur: पिछले 16 दिनों में कई फ्लाइट्स में बम की धमकी देनेवाले आरोपी जगदीश उईके को नागपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी गोंदिया का रहनेवाला है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कुछ दिनों में कई फ्लाइट्स , स्कूल और मॉल को दी गई झूठी धमकियों को लेकर पूछताछ जारी है. इन धमकियों के कारण कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इसके कारण फ्लाइट्स कंपनियों को बड़ी तादाद में आर्थिक नुकसान भी हुआ है. नागपुर पुलिस की जांच में सामने आया है की संदेहास्पद आरोपी जगदीश उईके ने कई ईमेल पीएमओ, रेलवे मंत्री, महाराष्ट्र के सीएम, डीसीएम , विमान कंपनियां, पुलिस महासंचालक और रेलवे पुलिस को भेजे थे. जिसके बाद कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. ये भी पढ़े:Flight Bomb Threats: फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी देनेवाले लोगों की गिरफ्तारी के बाद गोंदिया में एक की तलाश जारी, आरोपी पहले आतंकवाद पर लिख चूका है किताब
गुरुवार को स्पेशल ब्रांच पुलिस ने जगदीश उईके को हिरासत में लिया है. उसे साइबर पुलिस स्टेशन में लाया गया है. यहांपर पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में जगदीश से पूछताछ की गई. बम की धमकी देने का उद्देश्य जानने की कोशिश की गई. लेकिन जगदीश अपने आपको निर्दोष बता रहा है और पुलिस और सरकार को सतर्क करने के लिए ईमेल भेजने की बात कह रहा है.
इस बारे में नागपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंद्रकुमार सिंगल ने बताया की पिछले 16 दिनों से पुलिस और अन्य जांच एजेंसीयो को परेशान करनेवाले उईके सीधे दिल्ली से नागपुर पहुंचा. वो सीधे स्पेशल ब्रांच में मौजूद हुआ. उसको पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच ले गई. वहां से उससे पूछताछ जारी है.