Flight Bomb Threats: फ्लाइट्स को लगातार उड़ाने की धमकियां दी जा रही है. धमकी देनेवाले आरोपियों की धरपकड़ चल रही है, अब ऐसे में एक बड़ी जानकार सामने आई है. जिसमें गोंदिया का एक आरोपी भी शामिल है. नागपुर पुलिस के मुताबिक़ इस शख्स का नाम जगदीश उइके है और वो आतंकवाद पर एक किताब भी लिख चूका है.
पिछले दो हफ्तों में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स को धमकी दी जा चुकी है. जिसके कारण यात्रियों और भारत सरकार को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. डीसीपी श्वेता खेडकर ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने फेक इमेल्स की खोजबीन करके आरोपी को ट्रेस किया है. उन्होंने बताया की आरोपी अभी फरार है और उसको गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई है. ये भी पढ़े:Hoax Bomb Threats: दिल्ली हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सुर्खियों में आने के लिए उठाया कदम
पुलिस के मुताबिक़ इससे पहले साल 2021 में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. बता दें की फ्लाइट्स को धमकी देने के मामले में पहले दो आरोपियों को पकड़ा जा चूका है. दिल्ली पुलिस ने शुभम नाम के एक को पकड़ा था. इससे पहले मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग ने दोस्त को फंसाने के लिए एक्स से धमकी दी थी.
नागपुर पुलिस के मुताबिक़ जगदीश उइके ने पीएमओ, रेल मंत्री, महाराष्ट्र के सीएम, डीसीएम, डीजीपी, आरपीएफ समेत कई ऑफिस में ईमेल भेजे थे. जगदीश ने ईमेल के जरिये धमकी देते हुए लिखा था की ,' मुझे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी पेश करने का मौका दिया जाएं और आतंकी खतरों को लेकर मैं पीएम से मिलकर उन्हें जानकारी देना चाहता हूं. आगे उसने लिखा था की अगर मुझे मिलने का मौका नहीं दिया गया तो मैं विरोध करूंगा. इसके साथ उसने रेल मंत्री को भी ईमेल भेजा था. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.