मुंबई: विरार की एक पॉश सोसायटी में कई टुकड़ों में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

मुंबई: मायानगरी मुंबई से सटे विरार (Virar) की एक पॉश सोसायटी (Posh Society) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां के सेप्टिक टैंक (Septic Tank) और सोसायटी के पीछे नाले से एक अज्ञात शख्स के शव के कई टुकड़े बरामद (tiny body parts) किए गए. इस हत्याकांड (Murder Case) की जानकारी मंगलवार को मिली. दरअसल, ग्लोबाल सिटी के बचराज पैराडाइज के सी विंग में रहने वाले लोगों ने सेप्टिक टैंक से पानी की निकासी न होने की शिकायत की, जिसके बाद मंगलवार को कुछ सफाई कर्मचारी सफाई के लिए इस टैंक में उतरे, तभी अचानक उन्हें इस टैंक से लाश के कई टुकड़े मिले. शव के टुकड़े मिलने के बाद यहां के लोगों ने पुलिस (Police) को इस घटना की सूचना दी.

जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव के टुकड़ों को इकट्ठा करने में जुट गई. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव के टुकड़े इतने छोटे-छोटे हैं कि इससे इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि यह लाश किसी महिला की है या पुरुष की. पुलिस ने इमारत के किसी खाली फ्लैट में इस हत्याकांड को अंजाम देने का संदेह जताया है.

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के शव के टुकड़े कर उसे टॉयलेट के जरिए बहाने की कोशिश की, जिससे सेप्टिक टैंक के पाइपलाइन में कुछ टुकड़े फंस गए और सोसायटी की पाइप लाइन जाम हो गई. हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जब पुलिस ने इस इलाके में पड़ताल करनी शुरु की तो उन्हें अंगूठे और अंगूठी समेत उंगलियां सोसाइटी के पीछे वाली नाली से मिली. यह भी पढ़ें: बुराड़ी कांड जैसी घटना भोपाल में, एक ही परिवार के 4 लोगों की लाशें मिली

गौरतलब है कि पुलिस ने इस इमारत के सी विंग के खाली फ्लैट्स की तलाशी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि इस विंग में 3-4 फ्लैट्स खाली और बंद हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और अब पुलिस गुमशुदा लोगों के रिकॉर्ड्स को खंगालने में जुट गई है, ताकि इस हत्या की गुत्थी को सुलझा सके.