Mumbai Rain Update: मुंबई में आज भी झमाझम बारिश के आसार, जानें आसपास के जिलों का मौसम कैसा रहेगा
Representational Image | PTI

Mumbai Rain Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते रविवार, 15 जून से लगातार बारिश हो रही है.इससे जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी सामने आई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मुंबई में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं.

ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में भी बारिश का दौर जारी

मुंबई के साथ ही उससे सटे ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में भी पिछले पांच दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इन क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यह भी पढ़े: Mumbai Rain Incident Update: मुंबई में बारिश का कहर, मानसून की समय से पहले दस्तक से कई घटनाएं, 25 जगहों पर लगी आग, 45 पेड़ गिरे, जानें हादसों से जुड़ी अन्य डिटेल्स

पुणे, सातारा समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी बारिश

महाराष्ट्र के अन्य जिलों जैसे पुणे, सातारा और नासिक में भी बारिश की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि इन इलाकों में मुंबई जैसी तेज़ बारिश नहीं हो रही, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना हुआ है. इससे किसानों और आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

भारत के अन्य राज्यों में भी मानसून की दस्तक

महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी मानसून दस्तक देचुकी है. कई ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इन राज्यों में भी बरसात बढ़ने के संकेत दिए हैं.