Mumbai Rain Incident Update: मुंबई में बारिश का कहर, मानसून की समय से पहले दस्तक से कई घटनाएं, 25 जगहों पर लगी आग, 45 पेड़ गिरे, जानें हादसों से जुड़ी अन्य डिटेल्स
(Photo Credits Twitter)

 Mumbai Rain Incident Update:  मुंबई में मानसून की समय से पहले दस्तक के साथ ही 26 मई को पूरे शहर में भारी बारिश हुई,  भारी बारिश के चलते शहर में 79 बारिश-संबंधित घटनाएं घटित हुई. इन घटनाओं में 25 जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के मामले, 45 पेड़ गिरने की घटनाएं, और 9 स्थानों पर अन्य क्षति शामिल हैं.

 मुंबई में बारिश का कहर

बारिश के कारण मुंबई में भीषण ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति बन गई. इस दौरान तीन लोग घायल हुए, जिनमें से एक 24 वर्षीय युवक, सेंट जेवियर्स कॉलेज के पास पेड़ गिरने की चपेट में आया. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: क्या आज भी मुंबई में होगी झमाझम बारिश? जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

माहीम में एक दो-मंजिला मकान का हिस्सा गिरा

माहीम वेस्ट इलाके में एक दो-मंजिला मकान का हिस्सा गिर गया, जिसमें दो स्थानीय लोग फंस गए थे। बीएमसी (BMC) की टीम ने दोनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

बारिश का मुंबई लोकल पर असर

मुंबई में रविवार रात हुई बारिश के बाद सेंट्रल में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में लगभग 183 एमएम, लोनावला में 190 एमएम, कोलाबा में 170 एमएम और मस्जिद में 158 एमएम बारिश हुई. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मेन लाइन की तरफ से आने वाली कुछ गाड़ियों को परेल और दादर पर टर्मिनेट करना पड़ा.

सेंट्रल रेलवे के PRO स्वप्निल नीला ने कहा कि कुछ समय के लिए यहां की गाड़ियों की रफ्तार कम करनी पड़ी. लंबी रूट की गाड़ियां प्रभावित नहीं हुई हैं. इसमें हार्बर लाइन का ट्रैक प्रभावित हुआ था, जबकि मेन लाइन की गाड़ियां चलाई जा रही थीं

 आज का मौसम अपडेट

मुंबई में आज, 27 मई को भी बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है.