Mumbai Weather Update: क्या आज भी मुंबई में होगी झमाझम बारिश? जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Representational Image | PTI

Mumbai Weather Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी, जिसके कारण 26 मई को भारी बारिश हुई. जिससे पूरी मुंबई पानी पानी हो गई.  फिलहाल, मुंबई के कुछ इलाकों में अभी भी बूंदाबांदी हो रही है. सवाल यह है कि क्या आज, यानी 27 मई को भी मुंबई में भारी बारिश होगी? भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार, 27 मई 2025 के लिए मुंबई और ठाणे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में तेज़ बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना है.

मुंबई समेत इन जिलों में बारिश को रेड अलर्ट जारी

मुंबई समेत आसपास के जिलों में 26 मई से बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग द्वारा 30 मई तक के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पालघर में ग्रीन अलर्ट, रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट, और रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: मौसम विभाग ने जाहिर की संभावना, मुंबई में गरज के साथ आज हो सकती है बारिश

बारिश को लेकर आगे के दिनों का पूर्वानुमान:

मुंबई में 28 मई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 29 और 30 मई के लिए मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट घोषित किया है. इन दो दिनों में मौसम के थोड़ा सामान्य रहने की संभावना है.

मुंबई में बारिश ने तोड़ा 107 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल मुंबई में इस साल बारिश का 69 वर्षों में पहली बार मानसून ने इतनी जल्दी दस्तक दी, और 107 साल पुराना मई महीने का बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार मुंबई में 16 दिन पहले यानी मई के अंत में ही पहुंच गया, जबकि इसका सामान्य आगमन 11 जून को होता है.

अन्य डिटेल्स

मुंबई में इससे पहले सबसे जल्दी मानसून 29 मई 1956, 1962 और 1971 में आया था. इस बार मानसून ने 25 मई को ही केरल में प्रवेश कर लिया था और इसके बाद तेज़ी से उत्तर की ओर बढ़ते हुए मुंबई में 26 मई को दस्तक दे दी.

सावधानी और तैयारी:

मुंबईवासियों को सलाह दी जाती है कि वे भारी बारिश और तेज़ हवाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से पहले ताज़ा मौसम अपडेट ज़रूर देखें। गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.