Mumbai Private Bus Strike: मुंबईवासियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की 1 जुलाई से हड़ताल का ऐलान, स्कूल बस सेवाएं भी होंगी प्रभावित
(Photo Credits Twitter)

Mumbai Private Bus Strike:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाले लोगों की यात्रा को लेकर 1 जुलाई से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इस हड़ताल का असर पूरे शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ेगा. इसमें स्कूल बसें, एग्रीगेटर सेवाएं जैसे Uber, Ola और अन्य निजी परिवहन सेवाएं भी शामिल होंगी.

30 जून तक का अल्टीमेटम

मुंबई बस मालिक संगठन के मुराद नाइक ने मीडिया से बातचीत में कि यदि सरकार 30 जून 2025 के बाद भी उनकी समस्याओं को अनदेखा करती रही, तो मुंबई के सभी यात्री परिवहन संगठन 1 जुलाई से सभी वाहनों की ‘की डाउन’ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे. यह कदम ई-चालान लागू करने, अधूरी आधारभूत सुविधाओं और विभागीय समस्याओं के विरोध में उठाया जा रहा है. यह भी पढ़े: Delhi Bus Strike Video: दिल्ली में बस हड़ताल का वीडियो वायरल, लोगों ने बताई अपनी समस्याएं; सीएम आतिशी से हस्तक्षेप की मांग की

ओला उबेर ऑपरेटर्स का भी मिला समर्थन

इस हड़ताल को प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ-साथ स्कूल परिवहन, कर्मचारी परिवहन, Cityflo, Uber ऑपरेटर्स और अंतरराज्यीय बस सेवाओं का व्यापक समर्थन मिला है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. जिसका मुंबई बस मालिक संगठन को इंतजार हैं. हालांकि मुंबई बस मालिक संगठन करीब एक हफ्ते बाद हड़ताल पर जानें का समय दिया है. ऐसेम इ उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जरूर कुछ हल निकाल लेगी.