Delhi Bus Strike Video: दिल्ली में बस हड़ताल का वीडियो वायरल, लोगों ने बताई अपनी समस्याएं; सीएम आतिशी से हस्तक्षेप की मांग की
Photo- X/@lavelybakshi

Delhi Bus Strike Video: दिल्ली में बस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर वे लोग जो बस से सफर करते थे, अब उन्हें मेट्रो का रुख करना पड़ रहा है. इस कारण मेट्रो स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके के सभी बस ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि, अभी तक हड़ताल के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पीरागढ़ी और पंजाबी बाग पश्चिम जैसे इलाकों से सफर करने वाले लोगों का कहना है कि इन इलाकों से बसें अब आगे नहीं जा रही हैं. जो बसें सवारियों से भरी हुई आ रही हैं, उन्हें भी खाली कराया जा रहा है.

ये भी पढें: VIDEO: फलों की दुकानों पर नेमप्लेट लगाते दिखे लोग, दिल्ली के नजफगढ़ सब्जी मंडी का वीडियो वायरल

दिल्ली में बस हड़ताल का वीडियो वायरल

पीरागढ़ी इलाके में बस ड्राइवर का हड़ताल 

आम लोगों को हुई परेशानी

कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस स्थिति के बारे में वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली में बस हड़ताल, जगह जगह जाम, कई जगह हुआ हंगामा,आम लोगों को हुई परेशानी" दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में बस ड्राइवर का हड़ताल''

वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि हम (छात्र) हर रोज इसी समस्या से जूझ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने पहले ही इस रूट (नाथूपुरा से विश्वविद्यालय) से 45 बसें कम कर दी हैं. इस वजह से हम लेक्चर मिस कर रहे हैं. यह सबसे खराब सेवा है. मैं दिल्ली की सीएम आतिशी और एलजी विनय कुमार सक्सेना से अनुरोध करता हूं कि इस संबंध में बहुत जरूरी कदम उठाएं.