Mumbai Metro Update: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी, दूसरी अंडरग्राउंड मेट्रो का काम अंतिम चरण में, सिर्फ 100 मीटर काम बाकी, जानें कब तक शुरू होगी सेवा?
(Photo Credits WC)

Mumbai Metro Update:  देश का आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाले मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) (T2) से अंधेरी ईस्ट (Andheri East) तक की मेट्रो लाइन 7A, जो शहर की दूसरी अंडरग्राउंड मेट्रो होगी. उसका काम अंतिम चरण पर हैं और सिर्फ 100 मीटर काम बाकी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रोजेक्ट का दूसरा टनल मई के अंत तक पूरा हो जाएगा.

मेट्रो मार्ग की कुल लंबाई 3.4 किलोमीटर

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा निर्मित इस मेट्रो मार्ग की कुल लंबाई 3.4 किलोमीटर है, और इसमें दो मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. हाल ही में ‘दिशा’ नामक टनल बोरिंग मशीन (TBM) की मदद से डाउनलाइन टनल का काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया है, जिसकी लंबाई लगभग 1.65 किलोमीटर है.

जानें कब तक शुरू होगी सेवा

एयरपोर्ट से अंधेरी ईस्ट तक सिर्फ 100 मीटर का काम बाकी है, जिसे मई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद मेट्रो सेवा को शुरू करने में लगभग 18 महीने का समय लग सकता है. इसका मतलब है कि 2026 की शुरुआत में मुंबईकरों को इस नई अंडरग्राउंड मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकता है.

क्या होगा फायदा?

मुंबई एयरपोर्ट और अंधेरी ईस्ट के बीच मेट्रो शुरू होने से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. क्योंकि यात्रियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी और सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा.

मुंबई मेट्रो को लेकर सीएम फडणवीस की प्रतिकिया

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल के दिनों में दावा किया है कि, अगले साल तक मुंबई में 100 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. क्योंकि, मुंबई के ग्रामीण इलाकों तक मेट्रो पहुंचाने का काम मिशन मोड पर किया जा रहा है. मुंबई मेट्रो 7A में बामनवाड़ी में टनल ब्रेकथ्रू सेरेमनी में फडणवीस भी मौजूद रहे... उन्होंने कहा कि, मुंबई की नई लाइफ लाइन मुंबई मेट्रो होगी,