Mumbai Metro Update: मुंबईवासियों के लिए गुड न्यूज! अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलेंगी अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं, परीक्षण शुरू
(Photo Credits WC)

Mumbai Metro Update:  मुंबई मेट्रो से अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इस रूट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए MMOPL (मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड) अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं शुरू करने जा रही है। इसके लिए परीक्षण भी शुरू कर दिए गए हैं. यदि परीक्षण सफल रहते हैं, तो अगले सोमवार से मेट्रो सेवाओं में वृद्धि हो सकती है, ऐसा MMOPL ने जानकारी दी है.

नए बदलाव क्या होंगे?

वर्तमान में, वर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो (11.4 किमी लंबाई, 12 स्टेशन) पूरे रूट पर चल रही है. लेकिन, भीड़भाड़ के कारण घाटकोपर से अंधेरी के बीच यात्रियों की संख्या अधिक हो रही है। इस वजह से कुछ मेट्रो केवल इस सीमित रूट (घाटकोपर से अंधेरी) पर ही चलेंगी. यह भी पढ़े: Mumbai Metro Update: मुंबईकरों के लिए गुड न्यूज! 4 नए मेट्रो मार्ग की मंजूरी के बाद जल्द शुरू होगा काम; मीरा रोड से विरार, ठाणे और बदलापूर तक कर सकेंगे सफर

फिलहाल, प्रत्येक मेट्रो घाटकोपर से वर्सोवा तक चलती और फिर वापस घाटकोपर लौटती है. अब, कुछ मेट्रो फेरे केवल घाटकोपर से अंधेरी तक ही चलेंगे, जिससे यात्रियों को और भी सुविधाजनक सेवा मिलेगी. हर दो मेट्रो फेरे में से एक वर्सोवा तक जाएगी, जबकि दूसरी मेट्रो केवल घाटकोपर से अंधेरी तक चलेगी. MMOPL का मनना ही कि इससे भीड़ में काफी आयेगी और यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे