Mumbai Metro Update: मुंबईकरों के लिए गुड न्यूज! 4 नए मेट्रो मार्ग की मंजूरी के बाद जल्द शुरू होगा काम; मीरा रोड से विरार, ठाणे और बदलापूर  तक कर सकेंगे सफर
Credit-(Wikimedia Commons)

Mumbai Metro Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाले लोगों को अपने आसपास के जिलों, ठाणे, नवी मुंबई और विरार आने-जाने में आने वाले दिनों में कोई परेशानी नहीं होगी। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने महानगर क्षेत्र की यातायात समस्या को कम करने और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत, आने वाले सालों में MMRDA ने 4 नए मेट्रो प्रोजेक्ट्स शुरू करने की घोषणा की है, जिनमें ठाणे (Thane), वसई-विरार (Vasai-Virar) और बदलापूर (Badlapur) शामिल हैं.

 काम के लिए पर्यावरण विभाग से मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरू

 दरअसल MMRDA ने मेत्रोंके विस्तार के लिए  हाल ही में अपने बजट में इन नए प्रोजेक्ट्स को शामिल किया है. जिसके तहत इन मार्गों पर कुल मिलाकर लगभग 38 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइनें बनाई जाएंगी और करीब 15 स्टेशन बनाए जाएंगे.  काम को लेकर इन प्रोजेक्ट्स के लिए पर्यावरण  विभाग से मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़े: Mumbai Metro Line 3 Trial Runs: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी! धारावी से आचार्य अत्रे चौक तक मुंबई मेट्रो एक्वा लाइन 3 का ट्रायल रन शुरू; देखें VIDEO

ये हैं 4 मेट्रो रूट्स:

  1. मेट्रो मार्ग 5 का विस्तार: वर्तमान ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो मार्ग को कल्याण के दुर्गाडी (Durgadi, Kalyan) से उल्हासनगर (Ulhasnagar) तक विस्तार किया जाएगा.

  2. मेट्रो मार्ग 10: यह एक नया मार्ग होगा जो ठाणे के गायमुख (Gaimukh) को मीरा रोड के शिवाजी चौक (Shivaji Chowk, Mira Road) से जोड़ेगा.

  3. मेट्रो मार्ग 13: यह मार्ग मीरा रोड के शिवाजी चौक से विरार (Virar) तक जाएगा, जिससे वसई-विरार क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी.

  4. मेट्रो मार्ग 14: यह महत्वपूर्ण नया प्रोजेक्ट कांजुरमार्ग (Kanjurmarg) को सीधे बदलापूर (Badlapur) से जोड़ेगा.

इन्हें होगा फायदा

इन परियोजनाओं से ठाणे, मीरा-भाईंदर, वसई-विरार और कल्याण-बदलापूर क्षेत्र के लाखों नागरिकों को फायदा होगा.  विशेष रूप से वसई-विरार क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने से, इस क्षेत्र में अन्य बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार होगा. MMRDA इस क्षेत्र में सड़कों का जाल मजबूत करने केलिए  खाड़ी पर पुलों (Creek Bridges) का निर्माण और रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridges – ROBs) का भी निर्माण करेगा.

गांवों को जोड़ने के लिए रिंग रोड भी बनेगा:

इसके अलावा, वसई-विरार क्षेत्र में 4 प्रमुख शहरों और आसपास के गांवों को जोड़ने के लिए 40 मीटर चौड़ा एक रिंग रोड बनाने की योजना है। इस परियोजना से वसई-विरार शहर की यातायात समस्या हल होगी, और यहां पांच नए रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बनाए जाएंगे।

मेट्रों के लिए बजट में 40,187 करोड़ रुपये का प्रस्ताव:

हाल ही में MMRDA ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40,187 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है, जिसमें से 35,151 करोड़ रुपये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटित किए गए हैं. ताकि मेट्रों के सेवा का विस्तार किया जा सके.