Mumbai Marathon 2020: टाटा मुंबई मैराथन में रविवार को दौड़ेगा मुंबई शहर, नेता अभिनेता समेत कई सेलिब्रिटी होंगे शामिल
मैराथन (Photo Credit: Pixabay)

Mumbai Marathon 2020: टाटा मुंबई मैराथन के 17वें सत्र का आयोजन इस बार 19 जनवरी यानि रविवार को किया जा रहा है. इस चैरिटी अभियान में कुल 291 एनजीओ, 204 कारपोरेट्स, 14 हजार रनर्स ने लगभग 33 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंड से बच्चों को शिक्षा देने, हेल्थकेयर अच्छा करने, जीवनयापन के साथ उपलब्ध कराने और देश भर में पर्यावरण पर काम करने में मदद मिलेगी. इस साल टाटा मुम्बई मैराथन में 204 कारपोरेट्स ने 321 टीम्स और 8391 रनर्स को काम पर लगाया और इसी कारण यह इवेंट देश के सबसे बड़े फिलेनथेरोपिक प्लेटेफार्म के रूप में सामने आया.

महाराष्ट्र के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव को मैराथन के पहले प्रतिभागी के रूप में पंजीकृत किया गया. मुंबई मैराथन के पहले सत्र का आयोजन 2004 में किया गया था और इसके बाद से प्रत्येक वर्ष यहां इसका आयोजन होता है.

बता दें कि मुंबई मैराथन 2020 के अंतर्गत फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा देशभर में लड़कियों द्वारा प्रजनन समस्याओं के कारण स्कूल स्कूल छोड़ जाने वाली लड़कियों को वापस स्कूल ले जाने व शिक्षा पूर्ण करने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें समाज के प्रबुद्ध वर्गों जैसे मीडिया, बॉलीवुड कलाकारों का भरपूर समर्थन या सहभागिता प्राप्त हो रही है.

यह भी पढ़ें- टाटा मुंबई मैराथन ने 16 साल का रिकार्ड तोड़कर रचा इतिहास, चैरिटी से जुटाए 40 करोड़ रुपये

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन एक स्वयंसेवी संगठन है. जो प्रजनन स्वास्थ, परिवार नियोजन व लैंगिक समानता के मुद्दों पर पिछले 71 वर्षों से 18 राज्यों में जबलपुर के साथ ही 40 शाखाओं व अनेक परियोजनाओं के साथ कार्यरत व समर्पित है.