
Special Train For Tata Mumbai Marathon 2025: एशिया का सबसे बड़ा टाटा मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण रविवार 19 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरो में हैं. मुंबई में आयोजित होने वाले इस मैराथन में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. जो धावक मुंबई की लोकल ट्रेन से सफ़र कर आते हैं. उन्हें सफ़र को लेकर परेशान ना होना पड़े सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने मैराथन के दिन विशेष लोकल चलाने के बारे में फैसला लिया है.
सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की तरफ से जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक, मध्य रेलवे टाटा मुंबई मैराथन 2025 के लिए दो विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवाएं चलाएगा. वही वेस्टर्न रेलवे तीन विशेष लोकल ट्रेन चलाएगा. जो सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. यह भी पढ़े: Tata Mumbai Marathon 2025: ट्रैफिक पुलिस ने 19 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन के आयोजन को लेकर जारी किया एडवाइजरी, कई रूट्स में किया बदलाव; चेक डिटेल्स
सेंट्रल रेलवे चलेगा विशेष लोकल ट्रेन
- कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल लोकल:
- प्रस्थान समय: कल्याण स्टेशन से सुबह 3:00 बजे
- गंतव्य: सीएसएमटी मुंबई, सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी.
- हार्बर लाइन पर पनवेल-सीएसएमटी विशेष:
- प्रस्थान समय: पनवेल से सुबह 3:10 बजे
- गंतव्य: सीएसएमटी मुंबई, सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी.
वेस्टर्न रेलवे धावकों के लिए चलाएगा विशेष लोकल ट्रेन
विशेष ट्रेन 1:
- प्रारंभ समय: 2:15 AM (विरार स्टेशन)
- अंतिम स्टॉप: चर्चगेट 3:55 AM
यह ट्रेन रूट के सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
विशेष ट्रेन 2:
- प्रारंभ समय: 3:05 AM (बोरीवली स्टेशन)
- अंतिम स्टॉप: चर्चगेट 4:13 AM
यह ट्रेन रूट के सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
विशेष ट्रेन 3:
- प्रारंभ समय: 3:00 AM (चर्चगेट स्टेशन)
- अंतिम स्टॉप: बांद्रा 3:34 AM
यह ट्रेन रूट के सभी स्टेशनों पर रुकेगी.रविवार, 19 जनवरी को आयोजित होने वाला टाटा मुंबई मैराथन 2025 विभिन्न श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा. इस मैराथन में निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं:
- फुल मैराथन (42.195 किमी)
- हाफ मैराथन (21.097 किमी)
- ओपन 10K
- ड्रीम रन (5.9 किमी)
- सीनियर सिटीजन रन (4.2 किमी)
- चैंपियंस विद डिसेबिलिटी (1.3 किमी)
टाटा मुंबई मैराथन का 20 साल पहले 2004 में हुआ था पहला आयोजन
टाटा मुंबई मैराथन का आगाज 20 साल पहले, 2004 में हुआ था. इस प्रतिष्ठित मैराथन का 20वां संस्करण एक दिन बाद रविवार को आयोजित किया जाएगा. इसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) से हरी झंडी दिखाई जाएगी. यह आयोजन प्रत्येक वर्ग के धावकों के लिए उत्साह और जोश का स्रोत बनेगा, जहां धावक अपनी क्षमता का परीक्षण करेंगे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएंगे.