Tata Mumbai Marathon 2025: ट्रैफिक पुलिस ने 19 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन के आयोजन को लेकर जारी किया एडवाइजरी, कई रूट्स में किया बदलाव; चेक डिटेल्स
(Photo Credits Twitter)

Tata Mumbai Marathon 2025: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में टाटा मुंबई मैराथन 2025 का 19 जनवरी को आयोजित होने जा रही है. मैराथन के दौरान मुंबई वासियों को ट्रैफिक को लाकर परेशान ना होना पड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी करते हुए कई रूट्स में बदलाव किया है. टाटा मुंबई मैराथन को लेकर यह यातायात अधिसूचना मुंबई पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एम. रामकुमार द्वारा जारी की गई.

ट्रैफिक पुलिस पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी करने का मकसद हैं कि मुंबईवासी सुबह-सुबह अपने घर से निकलें तो ना तो मैराथन में दौड़ लगाने वाले लोगों को परेशान होना पड़े और ना ही मुंबईवासियों को. इसलिए मुंबई पुलिस ने आयोजन से पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी जिन रूट्स में बदलाव किया है. उसके बारे में लोगों को सूचित कर दिया है. यह भी पढ़े: Tata Mumbai Marathon 2025: टाटा मुंबई मैराथन के ऐतिहासिक 20वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

इन रास्तों से गुजरेगी मैराथन

पुलिस के मुताबिक,मैराथन का मार्ग प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा, जिनमें एमआरए, आजाद ]मैदान, कालबादेवी, डी.बी. मार्ग, मलबार हिल, वरळी, बांद्रा, दादर और माहीम जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि मॅरेथॉन के आयोजन के दौरान इन स्थानों पर यातायात में बदलाव किया जाएगा ताकि दौड़ में भाग लेने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आम नागरिकों को भी सुगमता से यात्रा की सुविधा मिले.

ये रास्ते 19 जनवरी को रहेंगे बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक़ 19 जनवरी को सुबह 3:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मॅरेथॉन मार्ग पर सामान्य यातायात बंद रहेगा. हालांकि, आपातकालीन और आवश्यक सेवा वाहनों को इस मार्ग पर प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा, दक्षिण मुंबई में 19 जनवरी को सुबह 2:00 बजे से 24 घंटे के लिए भारी वाहनों को प्रवेश पर प्रतिबंध होगा.

वैकल्पिक मार्गों

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे मॅरेथॉन के दौरान ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

दक्षिण मुंबई से उत्तर मुंबई (विमानतल और उपनगरों) के लिए:

शहीद भगत सिंह मार्ग → पी. डी’मेलो रोड → डॉकयार्ड स्टेशन रोड → बी. नाथ पै मार्ग → आर.ए. किडवाई मार्ग → डॉ. बी.ए. रोड → सुलोचना शेट्टी मार्ग → 60 फीट रोड → टी-जंक्शन → सायन-वांद्रे लिंक रोड → कलानगर जंक्शन → वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (W.E.H.) → विमानतल

विमानतल और उत्तर मुंबई से दक्षिण मुंबई के लिए.

विमानतल → W.E.H. → कलानगर जंक्शन → सायन-वांद्रे लिंक रोड → टी-जंक्शन → 60 फीट रोड → सुलोचना शेट्टी मार्ग → डॉ. बी.ए. रोड → आर.ए. किडवाई मार्ग → बी. नाथ पै मार्ग → डॉकयार्ड स्टेशन रोड → पी. डी’मेलो रोड → शहीद भगत सिंह मार्ग

मुंबई पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन परिवर्तित मार्गों का पालन करें ताकि मॅरेथॉन के दौरान यातायात में कोई समस्या न आए.