Mumbai Local Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! 15 कोचेस की फेरियां बढ़ेगी, पहले 22 थी आनेवाले दिनों में होगी 44, यात्रियों को होगा लाभ
Mumbai Local Train- Photo Credits WC

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई लोकल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. सेंट्रल रेलवे पर अब 15 कोच लोकल के लिए प्लेटफॉर्म की क्षमता बढ़ाई जाएगी. अब इसके लिए सीएसएमटी की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा.सीएसएमटी के प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 के विस्तार के लिए पुराने रूट रिले इंटरलॉकिंग भवन को ध्वस्त किया जाएगा. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. क्योंकि, मुख्य रूट पर 15 कोच की कुल 44 लोकल फेरियां चलेगी.

पहले सिर्फ 22 राउंड होते थे.सेंट्रल रेलवे ने सीएसएमटी में सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है. सभी सिग्नलिंग के काम को नए भवन में ट्रांसफर कर दिया गया है. सिग्नलिंग की पुरानी आरआरआई बिल्डिंग को खाली कर दिया गया है. जिसके कारण इसे गिराया जाएगा.इस बिल्डिंग के ढहने के बाद करीब 400 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध होगी. इससे प्लेटफार्म 5 और 6 की लंबाई बढ़ जाएगी. इसकी लागत 11 करोड़ से अधिक होगी.ये भी पढ़े:Mumbai Local Trains: मुंबई में लोकल की भीड़ कम करने के लिए बढ़ाई जाएगी 300 फेरियां, यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे मंत्री ने दी जानकारी

प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई बढ़ेगी

इन दोनों प्लेटफार्म की लंबाई अभी 290 मीटर है जबकि 390 मीटर होने जा रही है. इस प्लेटफॉर्म से 15 कोच की लोकल चलाई जाएगी. जिससे यात्रियों का सफर और भी आरामदायक हो जाएगा.

अब ज्यादा लोकल की फेरियां चलेगी

सानपाड़ा कारशेड और सीएसएमटी 15 कोच पार्क करने के लिए केवल दो स्थान हैं. इसलिए ज्यादा फेरियां नहीं होती थी. लेकिन अब प्लेटफ़ॉर्म 5 और 6 पर काम होने जा रहा है. जिसके कारण इसकी लंबाई बढ़ेगी. जिसके कारण अब ज्यादा लोकल चलेगी. अब 22 की जगह 44 फेरियां होगी.