कोरोना संकट के बीच 16 जून से मुंबई एयरपोर्ट पर हर दिन होगा 100 फ्लाइट्स का परिचालन
फ्लाइट (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: कोरोना संकट के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMIA) से फ्लाइट्स के परिचालन की संख्या दोगुनी कर दी गई है. मंगलवार यानि 16 जून से यहां से 100 विमानों का परिचालन होगा, जिसमें से 50 विमानों का प्रस्थान और 50 का आगमन होगा. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद राज्य सरकार ने 25 विमानों के आने और 25 के यहां से जाने को अनुमति दी थी.

सीएसएमआईए के ऑपरेटर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) की ओर से कहा गया है कि इस कदम से एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी, लेकिन हम तैयार हैं. पहले से ही हम इससे ज्यादा यात्रियों को संभालते आए हैं. यह भी पढ़ें- Weather Forecast: मुंबई और कोंकण में अगले दो दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जाहिर की आशंका. 

मुंबई एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले जिन जगहों के लिए मुंबई से विमानों का परिचालन होता था उनमें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, वाराणसी, कोच्चि, गोरखपुर, जयपुर, पटना, कानपुर, प्रयागराज और हैदराबाद शामिल है.

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच विमानों की संख्या में इजाफा-

मंगलवार से मुंबई हवाई अड्डे से कुल 100 उड़ानों की इजाजत होगी. जीवीके एमआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से 50 उड़ाने मुंबई में आएंगी, जबकि 50 मुंबई से बाहर जाएंगी. उम्मीद है कि इससे यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी.

24 मई को, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि शुरू में राज्य सरकार राजधानी से हर दिन 25 टेकऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देगी. मंत्री ने कहा था कि यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. यहां COVID-19 के मरीजों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.